IND vs ENG : 2024 विराट के निशाने पर 6 रिकॉर्ड, सचिन, गावस्कर और ब्रैडमैनको पीछे छोड़ने का मौका हैं

IND vs ENG – इस सीरीज के दौरान कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बना देते हैं। विराट ने इंग्लैंड के सामने अब-तक 28 Test Match खेले हैं.

Ind vs Eng
Ind vs Eng

 

IND vs ENG के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती है जो टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है. इस सीरीज के दौरान सबकी नजरें विराट कोहली पर भी होंगी. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है और वह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए यादगार बल्लेबाजी प्रदर्शन करना चाहेंगे.

IND vs ENG  इस सीरीज के दौरान कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बना देते हैं। विराट ने इंग्लैंड के सामने अब-तक 28 Test Match खेले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं. अब वह अपने इस बेहतरीन रिकॉर्ड को और भी बेहतर बनाना चाहेंगे. आइए जानते हैं इस बार कोहली के निशाने पर कौन से रिकॉर्ड होंगे.

Ind vs Eng
Ind vs Eng

2000 रन का स्कोर

कोहली के पास इंग्लैंड के सामने Test में 2000 Run पूरे करने का Chanse है. वह इससे सिर्फ नौ रन पीछे हैं. विराट ने अब तक 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान पांच शतक और नौ अर्धशतक लगे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने ही विराट से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं। वहीं, गावस्कर के नाम 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2526 रन हैं।

 

इंग्लैंड के सामने Test में सबसे ज्यादा Run

विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका है. कोहली English Team के खिलाफ India की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Player बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 544 रन बनाने होंगे. परंतु सचिन तेंदुलकर (2535 रन) 1st No. से आगे हैं.

तेंदुलकर-द्रविड़ की बराबरी कर सकते हैं

विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ Test Match में अब तक 5 Century लगाए हैं. अगर वह आगामी सीरीज में दो और शतक लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी कर सकते हैं. तेदुलकर और द्रविड़ के नाम सात-सात शतक हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने छह शतक लगाए हैं.

कोहली उन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं. विराट के अलावा Pujara और Dilip ने 5-5 Century लगाए हैं. Kohli के पास इन 2 से आगे निकलने का Chanse होगा. अगर वह शानदार फॉर्म में रहे और तीन शतक लगा दिए तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे।

Ind vs Eng
Ind vs Eng

9 हजार रन पूरे करने के करीब

कोहली ने अब तक टेस्ट में भारत के लिए 8848 रन बनाए हैं. 113 टेस्ट मैचों के दौरान उनका औसत 49.15 था. उन्होंने 29 Century और 30 Century लगाए हैं. अगर विराट 152 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में नौ हजार रन पूरे कर लेंगे. उनसे पहले भारत के लिए सचिन (15921 रन), द्रविड़ (13288 रन) और गावस्कर (10122 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

Don Bradman और Kane Williamson से आगे निकलने का मौका

इस सीरीज के दौरान विराट के पास महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से आगे निकलने का भी मौका होगा। कोहली के नाम टेस्ट में 29 शतक हैं. ब्रैडमैन और विलियमसन के नाम भी 29-29 शतक हैं। अगर विराट शतक बनाते हैं तो वह ब्रैडमैन और विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे।

गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर!

विराट के पास सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. कोहली ने भारतीय मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 13 मैचों में 1015 रन बनाए हैं. इस मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय धरती पर इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 1331 रन बनाए हैं. वहीं, गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम 17 मैचों में 1022 रन हैं। अगर कोहली आठ रन बना लेंगे तो वह विश्वनाथ से आगे निकल जायेंगे. वहीं 317 रन बनाते ही वह गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे.

आज के आर्टिकल में आपको IND vs ENG के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करें. और इसी तरह देश और दुनिया की ताजी खबरें पढ़ने के लिए भी. TaaziNewsWala.com पर बने रहें।

यह भी पढेः IND vs AFG T20: भारत दूसरे टी20 में 6 विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त!

एसी ही बेहतरीन NEWS पढने के लिए हमारे चेनल TaaziNewsWala.com पर बने रहीए.

Leave a comment