Site icon TaaziNewsWala

Flight and Train Delay : कोहरे के कारण 220 फ्लाइट और 68 ट्रेनें प्रभावित हुई

Flight and Train Delay

Flight and Train Delay

Flight and Train Delay : आज के यह ब्लोग में आप सबका स्वागत करते हुई हम आपको यह जानकारी देने वाले है, की कितनी फ्लाइट और ट्रेनें देरी से चल रही है, और मुशाफरो को कितनी तकलिफे जेलनी पडी है. तकरीबन 220 से ज्यादा फ्लाइट और 68 के करिबन ट्रनें प्रभावित हो रही है, इसकी बजेसे सबको हालाकी का सामना करना पडता है.

Flight and Train Delay

Flight and Train Delay – कोहरा

Flight and Train Delay – कोहके औक कम रोशनी की बजसे रेल यात्रियों की परेशानी शुक्रवार को भी हुई और आगे भी हो सकती है, भारत के सभी जगह पह ठंका मौसम जोरे से चल रहा है, उसके कारण दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने वाली 68 ट्रेनें कोहरे से प्रभावित हुई है, काफी सारी ट्रेनें खूब देरी से चल रही है, जैसे के  तेलंगाना एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से शुक्रवार को सुबह 9 बजे रवाना हुई.

Flight and Train Delay – देरी से चलने वाली ट्रेनें.

हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 9.40 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जंयती एक्सप्रेस 9.30 घंटे, योगी नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6.45 घंटे, रानी कमलापति-हतरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस 6 घंटे, बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस क्लोन-पौने 6 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस 6.30 घंटे, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3.45 घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, हावजा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.30 घंटे, बेंगलुरु सिटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी 3.30 घंटे की देरी से चली थी, इसके अलावा अन्य कही ट्रेनें भी कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं.

Flight and Train Delay

Flight  Delay – 220 उडाने प्रभावित

Flight Delay कोहरे कि बजसे काफी सारी फ्लाईटे को भी देरी से उडना पडा था, कोहरे व अन्य कारणों से शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर 220 उडाने प्रभावित हुई है, इनमे सबसे ज्यादा धरेलूं फ्लाईटो में देरी हुई है, दिल्ली से प्रस्थान करने वाली सभी उडानों में सबसे अधिक विलंब देखनो को मिला है, 7 से ज्यादा फ्लाईट को रद करना पडा और 7 उडानो को जयपुर एरपोर्ट पर डायवर्ट करना पडा था, 12 से ज्यादा उडानो को पांच घंटे से अधिक का विलंब करना पडा था,  हनोई जा रही उडान करीब 7 घंटे से विलंब के बाद रवाना करनी पडी, और रियाद जाने वाली फ्लाईट को 11 घंटे के देरी से रवाना करनी पडी, जेद्दा की उडान में 5 घंटे का विलंब करना पडा था, और चेन्नई की उडान में 5 घंटे की देरी से रवानी हुई थी.

देरी से रवाना हुई काफी सारी ट्रेनें

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (शुक्रवार को चलने वाली थी) 4 घंटे, नई दिल्ली-अमृतसर शान ए पंजाब एक्सप्रेस 2.50 घंटे और नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस 1.45 घंटे की देरी से प्रस्थान की.

शताब्दी जैसी ट्रेनों के नही है रैक (Train Delay)

कुछ अधिकारीयों को कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में विभिन्न रूटों से 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का संचालन कम प्रभावित हो, जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनका रैक यार्ड में रहता है, कोहरे की बजसे काफी ट्रेनें बहुत ही ज्यादा देरी सें पहुंचती है, उनकी जगह दूसरा रैक लगाकर उसी नास से ट्रेन का संचालन करना पडता है, जिससे ट्रेन का संचान का समय से हो सके और मुशाफरो को विलंब का सामना न करना पडे. परंतु शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों के रैक रेलवे के पास अधिक नहीं है, एसे में ट्रेनों के एक ट्रिक का संचालन रद्द किया जा रहा है, जिससे ट्रेन और ज्यादा न प्रभावित हो

आज के आर्टिकल में आपको Flight and Train Delay के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करें. और इसी तरह देश और दुनिया की ताजी खबरें पढ़ने के लिए भी. TaaziNewsWala.com पर बने रहें।

यह भी पढेः

Read More: Atal Setu Bridge: यब ब्रीज का मार्ग, लेन, Total cost, Speed Limit और वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है

एसी ही बेहतरीन NEWS पढने के लिए हमारे चेनल TaaziNewsWala.com पर बने रहीए.

 

 

 

Exit mobile version