व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से चैटिंग करने में बडी दिक्कत होती है, क्योंकि पहले नंबर सेव करना पडता है.

आज के बाद आप बिना नंबर सेव किए भी लोगों को मैसेज कर सरेंगे.

पहेला तरीका यह है कि चैट सेक्शन में जाए और न्यू चैट पर क्लिक करे.

अब उस नंबर को टाईप करें जिससे आप चैट करना चाहते है.

नंबर टाईप करते ही आपको नीचे की ओर उस नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट दिखने लगेगा. अब उस पर टैप करें और चैट करें.

दुसरा तरीका यह है कि नंबर टाइप करें ओर खुद को व्हाट्सएप पर वह नंबर भेज दैं.

अब अपने चैट में जाएं ओर उस पर क्लिक करके चैट करें.

इस तरह आप आसानी से बिना नंबर सेल किए चैटिंग कर सकेंगे.