Ram Mandir के बारे में कुछ जानकारी और आने वाले अनोखे उपहार.

देश भर में चल रहे राम मंदिरे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 को होने वाली है.

राम मंदिर के लिये श्री किष्ण भूमि मथूरा से 200 किलो लड्डु अयोध्या भेजे जायेगे, जो करीबन 1.11 लाग लड्डु होने वाले है. ओर लड्डु खास मेवा मिशरी से तैयार कीये जायेंगे.

राम मंदिर के लिये बडोदरा (गुजरात) से 108 फीट लंबी अगरबत्ती भेजी जाने वाली है, जिसका वजन करीबन 3600 किलो है, जो इतिहास में सबसे लंबी अगरबत्ती मानी जाती है.

राम मंदिर के लिये 44 फीट उचा ध्वज दंड जो अहमदावाद से भेजा जाने वाला है, इसे बनाने मे लगभग 9 महिने का समय लगा है.

राम मंदिर के स्थापने के लिया सबसे बडा दिया भी तैयार हो गया है, ये भी बडोदरा (गुजरात) से है. जिसका वजन 1100 किलो माना जाता है. ये दिपक पंच धातु से बना हुआ है.

राम मंदिर के लिए 2100 किलो कां घंटा भी तैयार हो चुका है. इस बनाने मे करीब 2 साल का वक्त लगा है.

राम मंदिर के लिए ताला-चाबी तैयर हो चुकी है, अलीगढ के ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश ने 10 फीट उंचे, 6.5 फीट चौडे 9.5 इंच मोटे और 400 किलो को वजन है.