Vivo X Fold 3 Release Date: वीवो का स्मार्टफोन के निमार्ताने अपने एक नए फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन निकालने पर काम शूरु हो गया है, 2024 मै फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन का क्रेज बहुत ही ज्यादा बढने वाला है, ईसलिय सारी कंपनी ओकी नजरे फोल्डिंग वाले स्मार्टफोन पर है. मीडीया रिपोर्ट से खबरे मिल रही है, के Vivo X Fold 3 जल्द ही लोन्च हो शकता है, Vivo X Fold 3 लोन्च होने से पहेले ही फोन की सारी डिटेल्स और डिजाइन मार्केटमे लीक हो गए, Vivo X Fold 3 फोन में 50 MP प्राइमरी कैमेरा और 120W का फास्ट चार्जिंग भी मिलने की बाते भी हो रही है, Vivo X Fold 3 के फिचर्स और सारी डीटेल्स.
Vivo X Fold 3 Release Date:
Vivo X Fold 3 का ये नया फोल्डिंग स्मार्टफोन कब लोन्च होने वाला है उसकी खास तो जानकारी अभी नही मिली है, लेकिन, सोशियल मीडीया पर और खबरो के अनुसार ये Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन आने वाले साल 2024 के पहेल महीने मे लोन्च हो शकता है.
Vivo X Fold 3 Battery & Charger
Vivo X Fold 3 में बैटरी और चार्जर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फोन में 4800 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। इस फोन को ७% से लेकर 100% तक चार्ज होने में 25 मिनट से लेकर 35 मिनट का समय लग सकता है। एक बार चार्ज करने पर 7 से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं।
Vivo X Fold 3 Display
यह स्मार्टफोन के बारे मे जो मार्केट मे चर्चा चल रही है की, यह स्मार्टफोन का डिसप्ले क्वोलिटी काफी बढिया मिलने वाली है, इस स्मार्टफोन में 8.2 का बडा LTPO AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है, जिसका रेजोल्युशन Size 1916 X 2160 Pixel का होगा, और Pixel डेंसिटी 360 ppi का ये ड्युल फोल्डेबल डिसप्ले स्क्रीन होगा, और पंच-होल डिसप्ले भी मौजूद है,
यह स्मार्टफोन का Processorः
वीवो के आने वाले नए फोल्डिंग स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें। तो इसमें आपको Qualcomm का पावरफुल लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता है। इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है इसमें गेमिंग भी कर सकते हैं। फोन हैंग या गर्म नहीं होगा। ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Camera Features
यह स्मार्टफोन का Camera के फिचर्स काफी खुबसुरत मीलने वाले है, यह स्मार्टफोन मे, 50 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल प्राइमरी कैमेरा सेट अप भी मिल शकता है, यब स्मार्टफोन मे LED Flashlight भी मौजूद है, और सबसे अच्छी बैत आगे की ओक 16 MP + 16 MP का सेल्फी कैमेरा भी हो शकता है, Sony IMX866 के कैमेरा सेंसर और लेंस मिल शकता है.
यह स्मार्टफोन की Price India में क्या रहेगी.
वीवो के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन के कीमतों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट Smartprix के मुताबिक वीवो कंपनी का ये फोल्डिंग स्मार्टफोन लगभग 1,14,990 रुपए के बजट में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
Vivo X Fold 3 Rivals
यह फोल्डिंग स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही Samsung Galaxy Z Fold 4 5G, OPPO Find X5 Pro 5G और Xiaomi Mix Fold 2 5G से होगा। ये तीनों फोल्डिंग स्मार्टफोन कीमत में लगभग Vivo X Fold 3 के आसपास ही हैं।
आज के इस ख़बर में आपको Vivo यह स्मार्टफोन के बारे में जानकारी बताई गई उम्मीद है। इस ख़बर को पढ़ कर आपको यह स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी मिल गई होगी। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आया तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और इसी तरह स्मार्टफोन के ख़बरों को पढ़ने के लिए। taazinewswala.com से जुड़े रहे.
Read More: iPhone 16 Pro Release Date: क्या Look बनाया है, जाने iPhone 16 Pro कब लोंच होगा.
एसी ही बेहतरीन NEWS पढने के लिए हमारे चेनल TaaziNewsWala.com पर बने रहीए.
1 thought on “Vivo X Fold 3 Release Date: Vivo का ये फोन सैमसंग को टक्कर देने आ रहा है, जानीये कीमत. – Great Phone.”