Infinix Hot 30i: Flipkart पर चल पडा हैं. यह स्मार्टफोन पर धमाकेदार ओफर मिल रहा है. बहूत ही अच्छी ओर नए फिचर के साथ नयी नयी ओफर के साथ मिल रहा है. आज-कल फ्लिपकार्ट पर Infinix Hot 30i स्मार्टफोन में शानदार ओफर देखने को मिल रहा है. अगर आप भी यह ओफर का के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो ईस ओफर का लाभ उठाने के लिये फ्लिपकार्ट पर जा सकते हो. आज के ईस ब्लोगमें आपको Infinix Hot 30i स्मार्टफोन पर चल रहे ओफर ओर इसके बारेमें हर फीचर की संपूर्ण जानकारी मील जायेगी.
Infinix Hot 30i फ्लिपकार्ट का Offer
Infinix कंपनी के इस फोन की किंमत तकरीबन 8000-9000 रुपए के बीच में हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही ओफर पर आपको लगभग से 30% की छूट मिल रही है. इस ओफर को प्राप्त करने के लिए आपके पास SBI Bank का Credit Card या फीर Debit Card होना चाहीये, अगर ये आपके पास हे तो आपको करीबन 800-900 रुपए का तुरंत डिस्काउंट मील जायेगा, ओर ये स्मार्टफोन आपको लगभग 7,500 रुपए मे भी पड शकता है.
Infinix Hot 30i Display Features:
Infinix Hot 30i मे बजटे के अनुसार डिसप्ले क्वोलिटी बहुत ही सुंदर दिया गया है. Infinix Hot 30i स्मार्टफोनमें 6.6 इंच का बडे साईज में IPS LCD डीसप्ले स्क्रीन मिल रही है. स्क्रीन का रेजोल्यूशन साएज भी 720X1612 पिक्सल का है. और तो और पिक्सल डेंसिटी (267 PPI) का इसके अलावा 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मोजूद है. जो की कम बजट मे काफी खुबसुरत फीचर है. साथ मे Waterdrop Notch भी शामिल है.
Infinix Hot 30i Camera Features:
Infinix Hot 30i के इस स्मार्टफोन का सबसे बेहतरीन फीचर है। इसका कैमरा क्वालिटी इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 0.08 MP का Depth कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैशलाइट मौजूद है। प्राइमरी कैमरे से FULL HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सेल्फी कैमरे में आपको 5 MP का कैमरे डुअल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ देखने को मिल जायेगा.
Infinix Hot 30i Processor:
इस स्मार्टफोन में बजट के अनुसार अच्छा खासा प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जी की कम बजट में अच्छा खासा प्रोसेसर माना जाता है। हालांकि ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है।
Infinix Hot 30i Battery & Charger
ईसमे में बैटरी लाइफ काफी बढ़िया दिया गया है। इस फोन में 5000 MAH का बड़ा बैटरी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा चार्ज करने के लिए। 18W का नॉर्मल चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 1.50 घंटे से लेकर 2 घंटे तक का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक इस फोन को यूज कर सकते हैं।
Infinix Hot 30i Specification
Features Specifications
Model Name Infinix Hot 30i
RAM 8 GB
Internal Storage 128 GB
GPU/CPU Processor MediaTek Helio G37, Octa core (2.3 GHz Quad Core 1.8 GHz, Quad core)
Display Screen 6.6 inches IPS LCD Display Screen, Pixel Size 720×1612, Pixel Density (267 PPI) & 90
Hz Refresh Rate, Bezel-less With Waterdrop Notch
Screen Brightness 500 Nits
Rear Camera 50 MP Primary Camera, 0.08 MP Depth Carnera & Full HD @30fps Video Recording Supported
Front Camera 5 MP Camera
Flashlight Dual LED
Battery 5000 mAh
Charger 18W Charging Support With USB Type-C Port
SIM Card Dual
Supported Network 5G Not Supported Only 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Mirror Black, Glacier Blue & Diamond White
Phone का Rivals:
Infinix Hot 30i का मुकाबला भारतीय मार्केट मे काफी सारे स्मार्टफोन से कीया गया है. Infinix Smart 8 HD, Redmi 12C, Poco C65, Moto E13 से कीया गया है.
मनोरंजन के लीये ये भी पढ शकते है.
युही बेहतरीन NEWS पढने के लिए हमासे चेनल TaaziNewsWala.com पर बने रहीए.
2 thoughts on “Infinix Hot 30i: 8 GB Ram वाला ये नया और बहेतरीन स्मार्टफोन, मात्र 7,449 रुपए में देखें ओफर! – Great Phone”