Delhi Home Guard Recruitment 2024 – दिल्ली में होमगार्ड के 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आज से करे अप्लाई, ये रहे डिटेल्स.

Delhi Home Guard Recruitment 2024 – आज के नये ब्लोग मे आप सबका एक फीर से स्वागत करते हुई यह बताते है की, दिल्ली होम गार्ड के पदों के लिये खुस खबर है, गवर्नमेन्टने होम गार्ड की 10 हजार से भी ज्यादा भर्ती निकाली है, इनके लिए आवेदन आज याने 24 जनवरी से शुरू हो गये है, तो किस बात की देरी. पूरी जानकारी के लीये हमारे यह ब्लोग के साथ बने रहीये. यह ब्लोग में आपको कब, केसे और कहा होर गार्ड की भर्ती के लिये आवेदन करना है वह सारी जानकारी मिल जायेगी.

Delhi Home Guard Recruitment 2024 - 1
Delhi Home Guard Recruitment 2024 – 1

Delhi Home Guard Recruitment 2024

दिल्ली के युवोओं कि तो लोटरी निकल पडी है, सरकारी नौकरियां के लिए यहा पर 10 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए योग्य उम्मेदवारो से आवेदन मांगे गए है, और यह पद कोई एसा वेसा नही है, यह पद होमगार्ड के है, और इनके लिए आवेदन आज यानी 24 जनवरी 2024 दिन बुघवार से शुरु होने वाले है, जो उम्मेदवारी डायरेक्ट्रेट जनरल ओफ होम गार्डस, गवर्नमेन्ट ओफ एनसीटी ओफ दिल्ली की इन वैकंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हो, वे उम्मेदवार एप्लीकेशन की लिंक एक्टिव होने के बाद ही फोर्म भर सकते है.

Delhi Home Guard Recruitment 2024 – कोनसी है लास्ट तारीख-

आप सबकी जानकारी के लिये यह आवेदन स्वीकारने तारीख आज यानी 24 जनवरी 2024 को चालु हो गई है, ओर यह आवेदन की लास्ट तारीख 13 फरवी 2024 हो होने वाली है, अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें, और ओनलाईन अप्लाई करने के लिये यह आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट यह है, dghgenrollment.in. यहा से आप डिटेल भी पता कर सकते है और आवेदन भी अप्लाय कर सकते हो.

Delhi Home Guard Recruitment 2024 – नौकरी कितने साल तक मिलेगी-

आप सबकी जानकारी के लिए अभी तो इन पदों पर नियुक्ति की अधिक्तम 3 साल के लिए होगी, बाद में इसे 2 साल तक और एक्सटेंड किया जा सकता है जो सभी उम्मेदवारो ध्यान मे ले.

अगर उम्र लिमिट की बात करें तो उम्मेंदवारो की उम्र 20 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए, इसे आवेदन करने वाला 02.01.1979 से पहले और 01.01.2004 के बाद न पैदा हुआ हो, और कुछ कैटगरी में उम्मेदवारो को छूट मिलेगी और वे 54 साल का होने पर भी अप्लाय कर सकता है.

Delhi Home Guard Recruitment 2024
Delhi Home Guard Recruitment 2024

Delhi Home Guard Recruitment 2024 – एज्युकेशन क्वालीफिकेशन

इन पदों के आवेदन करने के लिए जरूरी शिक्षा है, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना ही चाहीये, एक्स सर्विसमैन और एक्स-सीएपीएफ पर्सोनेल ने अगर दसवीं पास की है तो भी वे अप्लाय कर सकते है. उनके अलावा कुछ फिजिकल स्टेंडर्डस भी है जिन्हें पूरा करने पर ही आवेदन कर सकते है, उम्मेदवारो का एनसीटी का नागरिक होन बहूत ही जरूरी है.

कैसे होगा सिलेक्शन

यह पद के लिए उम्मेंदवारो को कही राउंड की परीक्षा देनी पडती है, और उसरे बाद सिलेक्शन होगा, इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट और एफिशिटंसी टेस्ट भी शामिल कीया गया है, यह सब होने के बाद उम्मेंदवारो को मेडिकल परीक्षा और डीवी राउंड भी क्लियर करना होगा, यह आवेदन की पूरी जानकारी डिटेल में जानने के लिये यह वाली लिं पर भी क्लिक कर सकते हो. Delhi Home Guard Recruitment 2024  https://dghgenrollment.in/

आज के आर्टिकल में आपको Delhi Home Guard Recruitment 2024 के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करें. और इसी तरह स्पोर्ट पर खबरें पढ़ने के लिए भी. TaaziNewsWala.com पर बने रहें।

 

यह भी पढेः National Youth Day 2024 : राष्ट्रीय युवा दिवस की इस बार क्या है थीम, जानें इसका मतलब और इतिहास.

Read More: GUJCET 2024: गुजरात Common एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन जानिए.

एसी ही बेहतरीन NEWS पढने के लिए हमारे चेनल TaaziNewsWala.com पर बने रहीए.

 

Leave a comment